पुलिस का कहना है कि कार तेज रफ्तार में थी। इसी कारण से हादसा हुआ। हादसे में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए।
अलवर के किशनगढ़बास में शनिवार को सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। घासोली गांव के निकट तेज रफ्तार एक कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। जिससे दादी-पौते की मौत हो गई। इसी परिवार के तीन अन्य लोग गंभीर घायल हो गए हैं।
पुलिस ने बताया कि हादसा शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे की है। धारूहेड़ा के निवासी रतिराम अपनी पत्नी प्रेमलता, पौते तुषार, नीतेश के अलावा पौती और ड्राइवर नरेश यादव के साथ पांडूपाल दर्शन करने आ रहे थे। इसी दौरान घासोली गांव के पास उनकी कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे में 63 साल के दादी और 13 साल के पोते की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि कार तेज रफ्तार में थी।
वहीं आठ साल का पोता, 16 साल की पोती तन्नू और ड्राइवर घायल हो गए। घायलों को सीएचसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतक तुषार अपने मां-पिता का इकलौता बेटा था।